शेअर बाजार माहिती

शनिवार, 10 जुलाई 2021

China ab DNA bhi chura raha hai?

China चुरा रहा है DNA! चाइना आपके बच्चों का भी डीएनए चुरा रहा है?

हेलो दोस्तों, चाइना दुनिया भर की लोगो का मोबाइल डेटा चुराता है ये आप और हम सब जानते है, दुनिया भर के देशों को प्रोडक्ट कि कॉपी करके डुप्लीकेट माल बनाकर उससे उनके ही मार्केट में बेचता है ये तो हम सब जानते है,

लेकिन क्या दुनिया की अलग अलग देशों के गर्भवती महिलाओं के पेट के बच्चो का gene यानी कि डीएनए भी अब चाइना चुरा रहा ये आपको पता है? खबर के अनुसार होंगकोंग स्थित चाइना की BGI lab me दुनिया भर के बच्चो के gene DNA की जांच करने के लिए बचा हुआ खून आता है और BGI lab वहीं खून का डेटा shenzan के gene deta bank में भेज देता है

एशिया और यूरोप से बहुत ज्यादा महिलाओं का डेटा भेजा गया है इसका आंकड़ा मौजूद नहीं है, जब भी कोई महिला गर्भवती अपना टेस्ट करने dr या लैब में जाती है उसका वहा उस महिला से फॉर्म पे साइन करवाए जाते लेकिन नीचे दी गई प्राइवसी पॉलिसी महिला पढ़ती नहीं है उसमे लिखा होता है कि आपके बच्चे का gene dna चाइना उसके राष्ट्रीय सुरक्षा हितो के लिए उसे यूज कर सकता है,

अब आप कह रहे होंगे कि चाइना इसका करता क्या है?
तो चाइना अलग अलग देशों के बच्चो का डीएनए लेके उसपे २०१३ से शोध करने में लगा है कि ज्यादा strong जनजाति को कैसे तैयार किया जाए, यानी कि एक ऐसी नस्ल चाइना की कम्यूनिस्ट सरकार तैयार करना चाहती है जो आने वाले सालों में चाइना की PLA army में भरती करा सके, उस gene से पैदा होने वाले को नाही minus degree में ठंड बजे और नाही रेगिस्थान में गर्मी हो, वह निडर हो, उस पर का कोई असर नहीं हो, चाइना फ्यूचर में अपनी सेना को एक strong और मजबूत बनाना चाहता है.

कहा जाता है कि अभी तक अलग अलग देशों से ८० लाख लोगो का डेटा चाइना चुरा चुका है, हालांकि hongkong की BGI lab का कहना है कि हम ये डेटा सीक्रेट रखते है लेकिन चाइना पे उतना की विश्वास किया जा सकता है जितना Chinese products पर,
तो दोस्तो कैसी लगी जानकारी लाइक और कमेंट करके जरूर बताएं और फॉलो करना ना भूले....

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें