शेअर बाजार माहिती

शनिवार, 10 जुलाई 2021

Hacker जिसने किया अमेरिका के नाक मे दम

एक ऐसा हैकर जिसे अमेरिका समेत कई बड़े बड़े देश देते है करोड़ों रुपए........


 सायबर दुनिया में तहलका मचा देने वाला एक इंसान जिसने अमेरिका के साथ साथ बड़े बड़े देशों और कंपनियों कि नाक में दम कर रखा था अपने हैकिंग से। सरकार और कंपनी या उसे करोड़ों रुपए देती थी और आज भी दे रही हैं। तो चलिए जानते है पूरा मामला। उस हैकर का नाम था केविन मिटनिक, केविन का जन्म 6 अगस्त 1963 को कैलिफोर्निया में हुआ था, बचपन से ही उसको हैकिंग gaming में रुचि थी। 12 साल के उम्र में ही केविन ने स्कूल जाने कि लिए लॉस एंजेलिस के बस में फ्री में जाना आना किया हैकिंग के दम पर। 80 के दशक में उसने बड़े बड़े कंपानियो के नाक मे दम करना शुरू कर दिया। उनके सीक्रेट प्रोजेक्ट भी उसने हैक कर दिए। नोकिया, आईबीएम, मोटोरोला जैसे बड़े बड़े कंपनियों का सर्वर और उनके पासवर्ड हैक करके सबको चोंका दिया। 90 के दशक में केविन अमेरिका का मोस्ट वांटेड क्रिमिनल बन गया। केविन को 6 साल की सजा भी मिल गई थी। सजा पूरी होने के बाद आज भी केविन पैसे कमाता है लेकिन अच्छे कामो से, आज के दिन अमेरिका मिलाके और भी बड़े बड़े देश केविन को सायबर हैकिंग से बचाने के लिए पैसे देते है और इसमें गूगल, Yahoo, Amazon जैसी बड़ी कंपनिया भी हैकिंग से बचने के लिए करोड़ों रुपए केविन को देती है। लगभग 500 कंपनिया केविन को हैकिंग से सुरक्षा की टिप लेती है। आज के दिन केविन अमेरिका में खुद की सायबर कंपनी चलाता है और मोटीवेशन भी करता है, और अमेरिकन सरकार इसके केविन को पैसे भी देती है। साल 2000 में केविन बदल गया आज वह पब्लिक speaker और आईटी कंसल्टेंट भी है। केविन मिटनिक उम्र के 12 साल से हैकिंग करके बस में फ्री आना जाना करने वाले को आगे गूगल जैसी कंपनिया भी डर गई थी। केविन मिटनिक के ऊपर साल 2000 में एक movie भी आई थी जिसका नाम takedown है। अगर आपको ये जानकारी पसंद आयी होगी तो शेयर जरुर करना, और कमेंट करना ना भूले.....777

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें